• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. महिला टी-20 विश्व कप
  4. India won the opening match of the T20 World Cup against Pakistan by 7 wickets
Written By
Last Updated : रविवार, 12 फ़रवरी 2023 (22:36 IST)

India vs Pakistan : रोड्रिग्स और ऋचा ने ICC Womens T20 World Cup में भारत को दिलाई जीत, पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

India vs Pakistan : रोड्रिग्स और ऋचा ने ICC Womens T20 World Cup में भारत को दिलाई जीत, पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया - India won the opening match of the T20 World Cup against Pakistan by 7 wickets
केपटाउन। ICC Womens T20 World Cup : भारत ने जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 53 रन) के अर्द्धशतक और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (नाबाद 31) के साथ उनकी चौथे विकेट के लिये 33 गेंद में 58 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत रविवार को यहां आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एक ओवर रहते 7 विकेट से शिकस्त दी।
 
पाकिस्तान ने कप्तान बिस्माह मरूफ (नाबाद 68 रन) के अर्द्धशतक और आयशा नसीम (नाबाद 43 रन) के साथ उनकी 5वें विकेट के लिए 81 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत 4 विकेट पर 149 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था।
 
भारत ने यह लक्ष्य 19 ओवर में 3 विकेट पर 151 रन बनाकर हासिल किया जिसमें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जेमिमा रोड्रिग्स की आठ चौके जड़ित 38 गेंद की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी महत्वपूर्ण रही। इसमें ऋचा (20 गेंद, पांच चौके) ने उनके साथ टीम को दबाव से बाहर निकालने में गजब का जज्बा दिखाया। रोड्रिग्स ने विजयी चौका लगाकर टीम की जीत सुनिश्चित की और अपना अर्धशतक पूरा किया।
 
इस तरह भारत ने टी-20 विश्व कप में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा किया। यह टी20 विश्व कप में सबसे बड़े लक्ष्य पीछा करने में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (33 रन) और यास्तिका भाटिया (17 रन) ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े थे कि सादिया इकबाल ने भारत को पहला झटका दिया। पावरप्ले के अंतिम ओवर में सादिया की फुल लेंथ गेंद पर यास्तिका कवर में फातिमा सना को आसान कैच दे बैठी।
 
शेफाली से बड़ी पारी खेलने की उम्मीद थी। पारी को तेज करने की कोशिश में 10वें ओवर में वह अपना विकेट गंवा बैठीं और नशरा संधू की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में सीमारेखा पर सिदरा अमीन के शानदार कैच से पवेलियन पहुंच गई।
 
रोड्रिग्स के साथ अब कप्तान हरमनप्रीत कौर (16 रन) क्रीज पर थी। दोनों सतर्कता से बल्लेबाजी करते हुए 28 रन जोड़ पायी थीं कि कप्तान की स्लाग स्वीप करने की गलती से पाकिस्तान ने तीसरा विकेट झटक लिया। नशरा संधू (15 रन देकर दो विकेट) ने इस तरह अपना दूसरा विकेट हासिल किया।
 
फिर रोड्रिग्स को ऋचा के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला। इन दोनों ने भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया।
 
18वें ओवर में ऋचा के ऐमन अनवर पर लगाये गये लगातार तीन चौकों ने भारत के ऊपर से दबाव खत्म किया जिससे टीम को अंतिम दो ओवर में जीत के लिये 14 रन की दरकार थी। रोड्रिग्स ने 19वें ओवर में तीन चौके जड़कर जीत दिलाई और टीम ने टूर्नामेंट में जीत से अभियान शुरू किया।
 
इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद उसकी पारी बिस्माह और आयशा के इर्द-गिर्द घूमती रही। इन दोनों ने महज 47 गेंद में यह साझेदारी बनायी। बिस्माह ने 55 गेंद का सामना करते हुए अपनी नाबाद पारी में सात चौके जड़े।
 
भारतीय गेंदबाज पारी के अंत में प्रभावित करने में असफल रही जिससे प्रतिद्वंद्वी टीम ने प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। आठवें ओवर में पाकिस्तान ने 43 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन टीम ने शानदार वापसी करते हुए अंतिम 10 ओवर में 91 रन जोड़े। मरूफ और आयशा ने भारतीय गेंदबाजों को करीब आठ ओवर तक निराश किया। 
 
 
भारत के लिए राधा यादव सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट झटके। दीप्ति शर्मा ने भारत को पहली सफलता दूसरे ही ओवर में जावेरिया खान (08 रन) को आउट कर दिलायी जिन्होंने स्वीप करने की कोशिश की और गेंद उनके बल्ले का किनारा चूमकर शार्ट फाइन लेग पर हमरनप्रीत कौर के हाथों में समां गयी।
 
शुरूआती झटकों के बावजूद पाकिस्तान ने आक्रामक बल्लेबाजी की और मरूफ ने चौथे ओवर में लगातार चौके जड़े। पाकिस्तान ने पावरप्ले ओवर में एक विकेट पर 39 रन बनाये।
 
गेंदबाजी में एक बदलाव का फायदा भारत को मिला और बाएं हाथ की स्पिनर राधा ने 7वें ओवर में एक और खतरनाक दिख रही सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली (12 रन) को आउट कर पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 42 रन कर दिया। मुनीबा ने राधा की गेंद को स्वीप करने का प्रयास किया लेकिन चूक गयी और विकेटकीपर ऋचा घोष ने उनके स्टंप उखाड़ दिए। पूजा वस्त्राकर ने निदा दार को खाता भी नहीं खोलने दिया।
 
पर फिर बिस्माह और आयशा ने सूझबूझ भरी साझेदारी निभाकर अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में मदद की। आयशा ने महज 25 गेंद में 172 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 43 बनाये जिसमें दो चौके और इतने ही छक्के शामिल हैं। भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट धर्मशाला की बजाय इंदौर में इसलिए किया गया शिफ्ट