• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
Written By WD

टेबल ऐसे सजाएं, मेहमान खुश हो जाए

टेबल ऐसे सजाएं, मेहमान खुश हो जाए -
ND
अपनी लंबी आयताकार पर लंबा टेबल क्लॉथ बिछाएं। इस पर तीन सिल्वर रनर लगाएं। इस टेबल पर सिल्वर कटलरी अच्छी लगेगी जिस पर सुनहरे रंग की किनोर हो।

नेपकिन पर सुनहरे रंग का नेपकिन रिंग लगाएं। इस टेबल की मुख्य सजावट फूलों से की जाएगी जो टेबल पर इस कोने से उस कोने तक सजाएंगे। सफेद शेवंती, आर्किड, जरबेरा, फर्न तथा कुछ बेलों की टहनियों को इस तरह लगाएं जिससे फुलवारी का सा अहसास हो।

ND
पूरे टेबल को खास रोमांटिक अंदाज देने के लिए इस पर बड़ी-बड़ी सुनहरी मोमबत्तियां लगाएं और पूरे टेबल पर गेंद के आकार की सुनहरी छोटी-छोटी मोमबत्तियां लगाएं।

यदि कुछ मेहमान मित्र चाय पर आ रहे हैं तो उनके लिए भी खास व्यवस्था करें। चीन में चाय छोटे-छोटे काले रंग के प्यालों में परोसी जाती है।

एक बड़ी डिश में स्नैक्स रखे जाते हैं इस डिश में छेद होते हैं इसे भाप वाले बरतन के ऊपर रखा जाता है। साथ में लकड़ी तथा हाथी दांत की चॉपस्टिक भी रखी जाती हैं।