• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
Written By WD

घर की सफाई संबंधी टिप्स

घर
NDND
जब आप किसी के घर जाती हैं तो सबसे पहली बात जो आपको प्रभावित करती है वह है घर की सफाई। यह बात बिल्कुल सच है कि घर में चाहे कितना भी महँगा से महँगा फर्नीचर हो और साज सज्जा बेहतरीन हो लेकिन यदि साफ-सफाई का अभाव हो तो घर बिल्कुल बेजान सा प्रतीत होता है। घबराइए मत घर को साफ-सुथरा रखना बेहद आसान है। चलिए आइए जानते हैं घर को साथ-सुथरा व सुव्यवस्थित रखने के कुछ अत्यंत सरल तरीके-

आपका घर बहुत खूबसूरत चीजों से सजा है लेकिन यहाँ-वहाँ जाले दिखाई दे रहे हैं तो सब कुछ बेकार हो जाएगा। एक लंबी झाड़ू लें या वैक्यूम क्लीनर उठाएँ और जालों का पहले सफाया करें। यह काम एक हफ्ते में भी करेंगी तो भी चलेगा।

* जिस तरह से आप आप अन्य चीजों पर लगी धूल साफ करती हैं उसी तरह से आपको बल्ब और ट्यूबलाइट भी हल्के गीले कपड़े से पोंछ कर साफ करना चाहिए। इससे न केवल इनसे ज्यादा रोशनी मिलेगी, बल्कि ये ज्यादा देर तक चलेंगे। इनके आस-पास मकड़ी रानी जाला न बुनने पाएँ यह भी ध्यान रखें।

* घर में पोंछा लगाते समय यू डी कोलीन की 2 बूँदे डाल देने से घर में दिनभर ताजगी का अहसास बना रहता है। यदि रूम फ्रेशनर का प्रयोग करना चाहें तो भी बहुत अच्छा है।

* यदि फर्श मार्बल का हो तो, उस पर पड़े दाग-धब्बों को मिटाने के लिए टूथपेस्ट मलें। सूखने पर धो दें।