• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
Written By WD

ग्लास से सजाएँ घर - 1

ग्लास से सजाएँ घर - 1 -
ND
घर को नया लुक देना हो तो आप ग्लास का प्रयोग भी कर सकते हैं। ग्लास के प्रयोग से एक ओर आपका कमरा बड़ा लगता है और घर में अँधरे की समस्‍या से भी आप मुक्त हो जाते हैं।

1. खिड़कियों पर भी पेंट किए या टिनटेड ग्लास लगाए जा सकते हैं।

2. ग्लास की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस पर फ्लोरल से लेकर ज्यामितीय डिजाइनों को खूबसूरती से उकेरा जा सकता है।

3. ग्लास के फ्रेम हों या ग्लास की मूर्तियाँ, घर में रखी अच्छी लगती हैं।

4. ग्लास के डेकोरेटिव पीस फिर चाहे वह चैस बोर्ड हो या झूमर या फिर दीवार पर लगे पैनल, घर के डेकोर को एक शानदार टच प्रदान करते हैं।

5. ग्लास पर जब रोशनी पड़ती है तो अनेक रंग व शेड कमरे में बिखर उठते हैं।