वैसे तो यह गमले हर घर में पाए जाते हैं, लेकिन ज्यादातर यह उपेक्षित ही रहते हैं, लेकिन यदि कोई क्रिएटिव व्यक्ति अपने इमेजिनेशन पॉवर का पूरा-पूरा इस्तेमाल करे तो यह छोटी सी सजावट आपके घर के लिए सबसे बड़ी सजावट का काम कर सकती है।
* इसी तरह अपने ड्राइंग रूम में फुल साइज का थोड़ा हैवी गमला रखें और उसमें लगाइए लहलहाता पॉम ट्री।
* कमरे के किसी दूसरे कोने में थोड़े आर्टिस्टिक स्टाइल में मनी प्लांट या सजावटी बेल के पौधे आपको घर में हरियाली का एहसास देंगे।
* यदि आपका बरामदा बड़ा है तो आप अपनी मनपसंद डिजाइन में एक प्लांटर बनवा लीजिए।
* इससे फायदा यह होगा कि कम जगह में ज्यादा गमले एडजस्ट हो जाएँगे और प्लांटर पर लगे गमलों में खिले रंग-बिरंगे फूल आने-जाने वालों का मन मोहते रहेंगे।