• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
Written By WD

ऐसे करें पेड़-पौधों का रख-रखाव

पानी
- पूजा डबास

NDND
आप अपने घर बहुत से पेड़-पौधे लगा तो लेते हैं लेकिन उसके बाद मुक्त हो जाते हैं। आपको सुकून देने वाली हरियाली और फूलों को मुस्कान तभी मिलेगी जब उन पर खास ध्यान देंगे।

प्रकृति से किसे प्यार नहीं होता। ये अलग बात है कि आप के पास उसकी सुंदरता को निहारने का समय है या नहीं। अब आप अपने घर में ही देख लें, बाहर या अंदर पौधे तो होंगे ही। फूलों से लदे ये पौधे जहाँ आपके घर की सुंदरता को बढ़ाते हैं वहीं आप में एक नई ऊर्जा का भी विकास करते हैं।

इसी के साथ ऐसा माना जाता है जिसे पौधों से लगाव होता है यह पेड़-पौधे उनसे बात भी करते हैं। अगर आपको घर में अकेलापन सता रहा है तो थोड़ी देर अपनी बगिया में बैठकर देखिए आप स्वयं को व्यस्त समझेंगे लेकिन समय के अभाव के कारण आप कई बार पेड़ों का खास रख-रखाव नहीं कर पाते।

ऐसे में कुछ घरेलू टिप्स अपनाकर आप अपने पेड़-पौधों को लंबे समय तक तरोताजा रख सकते हैं।

1 पानी की बोतल में मनीप्लांट रखा हुआ है तो उसका पानी नियमित रूप से बदलते रहें।

2 चाय बनाने के बाद चाय की पत्ती को फेंकने के बजाय गुलाब या मनीप्लांट के पौधे में डाल दीजिए। यह खाद का काम करेगा।

3 कमरे के भीतर रखे हुए पौधों को भी प्रकाश की आवश्यकता होती है तो सप्ताह में कम से कम एक बार उन्हें भी सूरज की रोशनी दें।

4 मछलियों के काँटे को पौधों की जड़ों में डाल दीजिए इससे पौधों को उचित लवण मिलेगा।

5 ज्यादा पानी डालने से भी पौधों की जड़ें सड़ जाती हैं। तो उचित मात्रा में ही पानी डालें। जितना पौधे की जरूरत हो।

6 पेड़ की लंबाई बढ़ाने के लिए उसकी शाखाओं को काट दें, इससे पौधा जल्दी बढ़ेगा।

7 सप्ताह में एक दिन पौधे के आस-पास की मिट्टी को खोदकर उसमें पानी दें। इससे पेड़ की जड़ों में हवा और पानी अच्छे से पहुँच पाएगा।