ड्रॉइंगरूम की साफ-सफाई ऐसे करें
ड्रॉइंगरूम आपके घर का वो हिस्सा है जहाँ बाहर के लोगों का बहुत आना जाना होता है और लोग आपके स्वभाव का अंदाज इससे ही लगाते हैं। यहाँ की खिड़की और टेबल के शीशे को चमकाने के लिए उस पर नींबू रगड़कर नरम कपड़े से पोंछ दें। यदि टी टेबल काँच की है तो उस पर हल्का सा पानी छिड़ककर अखबार के कागज से रगड़ें। सारे दाग चले जाएँगे।* ब्रास के फूलदान को चमकाने के लिए उस पर नींबू रगड़कर कुछ देर छोड़ दें। क्रिस्टल के वास को चमकाने के लिए सरसों का पाउडर और वनस्पति तेल के पेस्ट से साफ करें।* ड्रॉइंगरूम या पूजा के स्थान में रखे चाँदी के बर्तनों को चमकाने के लिए बेसन में नींबू का रस मिलाएँ और फिर चमकाएँ, देखिए कैसी चमक आती है।* अगर लकड़ी के फर्नीचर पर स्क्रैच पड़ गए हैं, तो कॉड लिवर ऑइल लगाकर एक दिन बाद उस जगह को रगड़ें। सारे निशान गायब हो जाएँगे।* यदि कालीन गंदा हो गया है और उसपर पर दाग पड़ गए हैं तो उस हिस्से पर कच्चे आलू को अच्छी तरह रगड़ें और बाद में गरम पानी में भीगे हुए साफ कपड़े से इस हिस्से को पोंछ दें।* दीवार पर कील ठोकने के पहले उसे गरम पानी में डुबो लें और फिर ठोकें इससे दीवार का प्लास्टर टूट कर नहीं झड़ेगा। और अब टाँगे अपनी मनपसंद तस्वीर।* अपने कंप्यूटर के की-बोर्ड और माउस पर पड़े दाग-धब्बों को हटाने के लिए नेल पॉलिश रिमूवर की कुछ बूँदों लेकर रूई के फाहे से साफ करें।