• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
Written By WD

जेरिस्केपिंग बागवानी - 2

जेरिस्केपिंग बागवानी - 2 -
- झरना सरियाल

ND
बागवानी का मतलब घर की बालकनी या घर के बाहर सिर्फ पौधे रखने से ही नहीं होता। किसी भी चीज की सुंदरता तभी पता चलती है जब वह सही ढंग से सजाई जा सके। जैसे कई बार हम ऐसे पौधे चुनते हैं जो ज्यादा पानी व देखभाल माँगते हैं, नहीं तो वे मुरझा जाएँगे।

अगर आप के पास उतना समय नहीं है और फिर भी आप बगीचा बनाना चाहती हैं तो जेरिस्केपिंग बागवानी करें। यह बागवानी करने का मैडिटिरेनियन तरीका है जो आजकल कई जगहों पर इस्तेमाल किया जाता है।

जेरिस्केपिंग का सबसे बड़ा पहलू है मल्चिंग जिसमें ऐसी घास का प्रयोग होता है जो पानी को सूखने से या भाप बनने से रोकती है। यह सूखी घास का इस्तेमाल करके भी की जा सकती है।

थोड़े से आयोजन और अच्छी मल्चिंग से पौधों को जल्दी-जल्दी पानी नहीं डालना पड़ेगा।