• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
Written By WD

जेरिस्केपिंग बागवानी - 1

जेरिस्केपिंग बागवानी - 1 -
- झरना सरियाल

ND
ज्यादातर महिलाओं को किसी न किसी तरह से बागवानी करने का शौक होता है। चाहे वे कामकाजी हों या घरेलू, चार पौधे लगाएँ या दस। हाँ, यह जरूर है कि समय के अभाव के कारण कई बार यह शौक पूरा नहीं हो पाता और थोड़े से में ही सिमटकर रह जाता है।

अगर आप समय के आभाव की वजह से बागवानी के अपने शौक को नहीं मारना चाहतीं तो जेरिस्केपिंग बागवानी बेहतरीन विकल्प है। यह एक ऐसी तकनीक है जो पौधों की सिंचाई व देखभाल का समय कम कर देती है।

यहाँ तक क‍ि इससे पौधों में पेस्टिसाइड या ज्यादा खाद डालने की भी जरूरत नहीं पड़ती। अगर आपके पास वानस्पतिक खाद (कूड़ा खाद) बनाने या डालने की जगह नहीं है तो आप कटी हुई घास या सूखी पत्तियों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।