• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
Written By WD

कि‍ड्स रूम के लि‍ए वास्‍तु टि‍प्‍स

कि‍ड्स रूम के लि‍ए वास्‍तु टि‍प्‍स -
ND
1. बच्‍चों का कमरा दक्षि‍ण-पश्चि‍म दि‍शा को छोड़कर कि‍सी भी दि‍शा में बनाया जा सकता है।

2. कि‍ड्स रूम में बच्‍चे का बेड दक्षि‍ण-पश्चि‍मी कोने में रखें। उसे इस तरह रखें जि‍ससे बच्‍चे का सि‍र पूर्व या दक्षि‍ण की ओर रहे।

3. बच्‍चे के बेड के सामने शीशा न लगाएँ।

4. अगर आप बच्‍चे के कमरे में फर्नीचर रखना चाहते हैं तो उसे दीवार से सटाकर न रखें थोड़ा गैप बनाकर रखें। फर्नीचर को दीवार से लगाकर रखने से सकारात्‍मक ऊर्जा आने में बाधा आती है।

5. टीवी या कंप्‍यूटर मॉनि‍टर को बेड के सामने न रखें। क्‍योंकि‍ जब यह बंद होंगे तो दर्पण की तरह काम करेंगे। इन्‍हें बेड के दाईं ओर रखें।

6. बच्‍चों के कमरे का दरवाजा भी उनके बेड के ठीक सामने नहीं होना चाहि‍ए। कोशि‍श करें कि‍ बेड को थोड़ा साइड में रखें ताकि‍ कमरे में प्रवेश करते ही सामने बेड न दि‍खाई दे।