टॉम क्रूज सबसे ज्यादा सैक्सी
हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज की ऊँचाई मात्र पाँच फीट सात इंच है। उन्होंने दो शादियाँ की और मजेदार बात यह कि दोनों बार उनकी पत्नी (कैटी होम्स, निकोल किडमैन) की ऊँचाई टॉम से ज्यादा थी। टॉम ने हमेशा ही उन से ऊँची निगाह कर ही बात की होगी। पिछले दिनों एक ऑन लाइन पोल किया गया और टॉम को वर्ल्ड सैक्सिएस्ट स्माल मैन चुना गया। यह खिताब टॉम ने कई मशहूर हस्तियों को पछाड़कर जीता।