• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. हॉलीवुड से
  4. Golden Globes
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 जनवरी 2017 (10:51 IST)

देव पटेल चूके, आरॅन टेलर ने जीता सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार

British actor Dev Patel
लॉस एंजिलिस। भारतीय मूल के ब्रिटिश अभिनेता देव पटेल 'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड' में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता श्रेणी में पुरस्कार से चूक गए। देव फिल्म 'लायन' में भूमिका के लिए नामित किए गए थे। 'नोकटर्नल एनिम्ल्स' के अभिनेता आरॅन टेलर जॉनसन ने इस श्रेणी में पुरस्कार हासिल कर सबको चौंका दिया।
 
इस श्रेणी में 'मूनलाइट' के महेरशला अली, 'हेल ऑर हाई वॉटर' के जे ब्रिजेस और 'फ्लोरेंस फोस्टर जेकिंस' के सिमोन हेल्बर्ग को भी नामित किया गया था। 'स्लमडॉग मिलिनेयर' के अभिनेता देव पटेल को फिल्म 'लायन' में उनके सारू ब्रायर्ली के किरदार के लिए समीक्षकों से काफी सराहना मिली थी।
 
फिल्म में उनकी सह-कलाकार निकोल किडमैन भी सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार हासिल कर पाने में नाकामयाब रहीं। इस श्रेणी में फिल्म 'फेन्सेज' के लिए नामित वायोला डेविस को यह पुरस्कार मिला।
 
पूर्व में दिए एक साक्षात्कार में देव ने कहा था कि पुरस्कार जीतने से अधिक वह गोल्डन ग्लोब पुरस्कार में फिल्म के नामांकन और साथ ही बेहतरीन अभिनेताओं के साथ नामित होकर बहुत खुश तथा उत्साहित हैं।
ये भी पढ़ें
टाइगर जिंदा है में सलमान के साथ एक और हीरोइन आ सकती है नजर