• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

वाइनहाउस को समर्पित गाने की आलोचना

वाइनहाउस को समर्पित गाने की आलोचना -
एमी वाइनहाउस की मौत के 48 घंटे के अंदर ही उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए रैपर मिया ने अपने अधूरे गाने को एमी को समर्पित कर दिया जिससे एमी के प्रशंसकों के बीच असंतोष है । लंदन में जन्मी 36 वर्षीय इस गायिका ने ट्विटर पर अपने अधूरे गाने को पोस्ट किया।

एक खबर में कहा गया है कि न केवल मिया ने जल्दबाजी में यह कदम उठाया बल्कि इस अधूरे गाने में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि किस प्रकार 27 साल की उम्र में मादक पदार्थों के कारण वाइनहाउस की मौत हुई ।

इस रैपर का असली नाम मथांगी अरूलपरागजम है। उसके इस अधूरे गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं ,‘‘सभी रॉक स्टार स्वर्ग में जाते हैं। तुमने कहा था कि तुम 27 साल की उम्र में मर जाओगी।’’

एमी के प्रशंसकों के मन में इससे काफी नाराजगी है। एक प्रशंसक ने लिखा है ,‘‘ये किस प्रकार का गीत समर्पित किया है। इससे तो ऐसा लगता है कि वह लोगों को भयावह चीजों की याद दिला रही हैं।’’

वाइनहाउस को 23 जुलाई की दोपहर बाद उनके उत्तरी लंदन स्थित घर में मृत पाया गया था।(भाषा)