रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By समय ताम्रकर

पामेला का प्रेमी उनके बच्चों को पसंद

पामेला का प्रेमी उनके बच्चों को पसंद -
पामेला के दो बेटे हैं। बड़ा 12 वर्ष का और छोटा 10 वर्ष का। उनकी उम्र इतनी हो चुकी है कि वे अपनी माँ और उनके नए प्रेमी स्कूबा डाइवर जैमी के रिश्ते को समझने लगे।

बच्चों ने तो नहीं कहा, लेकिन पामेला कहती हैं कि उनके बच्चे उनके नए प्रेमी को पसंद करते हैं। पामेला कहीं जैमी की तरफदारी तो नहीं कर रही हैं, ये बात तो वे ही जानें।

वैसे पामेला तीन शादी कर चुकी हैं। टॉमी ली, किड रॉक और रिक सलोमन नाम हैं उनके भूतपूर्व पतियों के। तीन शादियाँ करके भी पामेला का मन नहीं भरा है। जैमी से रोमांस जारी है और खबर है कि वे उनको अपना चौथा पति बना सकती हैं।