गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aashram season 3 part 2 trailer out series will be released on mx player on february 27
Last Modified: गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025 (14:25 IST)

Aashram Season 3 Part 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, जानिए कब और कहां स्ट्रीम होगी सीरीज

Aashram Season 3 Part 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, जानिए कब और कहां स्ट्रीम होगी सीरीज - aashram season 3 part 2 trailer out series will be released on mx player on february 27
बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम सीजन 3 पार्ट 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज में बॉबी देओल एक बार फिर बाबा निराला के किरदार में नजर आने वाले हैं। हाल ही में मेकर्स ने इस सीरीज का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया है। साथ ही आश्रम 3 पार्ट 2 की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। 
 
'एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2' इसी महीने 27 फरवरी को एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होने जा रही है। बॉबी देओल ने सीरीज का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'जपनाम! आपके सब्र का लड्डू ला रहा हूं, 27 फरवरी को। 
 
ट्रेलर में पम्मी उर्फ अदिति पोहनकर बाबा निराला से बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार दिख रही है। बाबा निराला पम्मी को जेल से रिहा करवा कर वापस अपने आश्रम ले जाते हैं। वहीं बाबा निराला से बदला लेने के लिए पम्मी भोपा को अपने जाल में फंसाने की कोशिश करती दिख रही हैं। 
 
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित और निर्मित 'आश्रम सीजन 3 पार्ट 2' में बॉबी देओल के साथ अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, त्रिधा चौधरी, दर्शक कुमारल राजीव सिद्धार्थ और ईशा गुप्ता भी अहम किरदार में नजर आएंगे। सीरीज के सभी सभी सीजन को दर्शकों का खूब प्यार मिला है।