एमा वॉटसन भी हैं पहचान की मोहताज
‘हैरी पॉटर’ श्रृंखला की फिल्मों में हरमाइनी ग्रेंजर के किरदार से चर्चित हुईं अभिनेत्री एमा वॉटसन का कहना है कि वे अभी भी अपने वजूद की तलाश कर रही हैं।इस 21 वर्षीय ब्रिटिश अभिनेत्री का कहना है कि वह अब तक एक ऐसे मंच की किरदार थी जहाँ सब कुछ दूसरों की मर्जी से चल रहा था। 10 साल की उम्र से हरमाइनी ग्रेंजर का किरदार निभा रहीं एमा का कहना है कि अब उन्हें अपने अस्तित्व की तलाश करनी है।एमा कहती हैं, ‘‘उन्होंने मुझे इस किरदार के लिए चुना और मैं इसका हिस्सा बन गई, मगर अब मैं अपने लिए नए रास्ते की तलाश कर रही हूँ।’’ एमा का कहना है कि वे असली जिंदगी में हरमाइनी के किरदार के काफी करीब हैं।(भाषा)