आउटसोर्स्ड : दो देशों का रोमांस
निर्देशक : जॉन जेफकोट कलाकार : जोश हैमिल्टन, आयशा धारकर, आसिफ बसरा, मैट स्मिथ भारत में 2 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘आउटसोर्स्ड’ को अनेक फिल्म समारोहों में सराहा और पुरस्कृत किया जा चुका है। जर्मनी, सिनेक्वेस्ट फिल्म फेस्टिवल, हार्डाक्रे फिल्म फेस्टिवल, इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ लांस एंजिल्स जैसे कई फिल्म समारोहों में इस फिल्म को श्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला। कहानी है टॉड एंडरसन (जोश हैमिल्टन) की जो कस्टमर कॉल सेंटर के लिए काम करता है। टॉड उस समय बहुत उदास हो जाता है जब उसे भारत भेज दिया जाता है। नई जगह पर काम करने के लिए टॉड को ट्रेन के जरिए जाना पड़ता है। मुंबई के भीड़ भरे इलाके और सांस्कृतिक भिन्नता की वजह से टॉड बहुत असहज महसूस करता है। वह अपनी आरामदायक जिंदगी को बेहद मिस करता है।
धीरे-धीरे वह भारतीय कॉल सेंटर पर काम करने वाले कर्मचारियों से मेलजोल बढ़ाता है और आशा (आयशा धारकर) तथा पुरो (आसिफ बसरा) से उसकी अच्छी दोस्ती हो जाती है। टॉड को महसूस होने लगता है कि उसे जिंदगी में अभी काफी कुछ सीखना है। सिर्फ अमेरिका या भारत के बारे में ही नहीं बल्कि खुद के बारे में भी। ‘आउटसोर्स्ड’ एक रोमांटिक कॉमेडी है, जो दो लोगों के रोमांस को ही नहीं वरन दो देशों के बीच के रोमांस के बारे में है।