1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. हॉकी विश्व कप 2023
  4. After Graham Reid's exit Hockey India looking for his successor
Written By
पुनः संशोधित शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023 (18:36 IST)

Hockey WC के बाद अब नए कोच की तलाश में टीम इंडिया, इन 2 नामों पर हो रही है चर्चा

नई दिल्ली: हाल में विश्व कप में भारतीय टीम के लचर प्रदर्शन के बाद अर्जेंटीना के मैक्स काल्डास और नीदरलैंड के सिगफ्राइड ऐकमैन इस्तीफा दे चुके ग्राहम रीड की जगह लेने के लिये दौड़ में हैं। हॉकी इंडिया के सूत्रों के अनुसार महासंघ विदेशी कोचों से बातचीत कर रहा है।
 
सूत्र ने कहा कि विश्व कप में संयुक्त नौंवे स्थान पर रहने के बाद आस्ट्रेलिया के रीड ने इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद यह पद खाली पड़ा है।
 
सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘हमें तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक जीतने के बाद टीम के प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद थी लेकिन टीम का स्तर नीचे गिर गया। रीड ने शानदार काम किया है और भारत को ओलंपिक पदक दिलाने में मदद की लेकिन पिछले कुछ समय से टीम का प्रदर्शन तेजी से नीचे गिर गया। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हम दो-तीन उम्मीदवारों के साथ चर्चा में हैं लेकिन आश्वस्त रहिये हम सर्वश्रेष्ठ कोच लायेंगे जो भारत को अगले स्तर तक ले जा सके। ’’
 
पता चला है कि काल्डास के अलावा ऐकमैन भी पद के लिये मजबूत दावेदार हैं जिन्हें पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने पिछले 10 महीनों से भुगतान नहीं किया है।यह पूछने पर कि क्या पद के लिये भारतीय कोच के नाम पर भी विचार किया जायेगा तो सूत्र ने कहा, ‘‘आप बताईये कौन इस समय भारत में सर्वश्रेष्ठ कोच है। अगर आप नाम दे दोगे तो हम निश्चित रूप से विचार करेंगे। ’’(भाषा)
 
ये भी पढ़ें
Khelo India में मैदान फतह करने आई किसान की 2 बेटियां, चकदे फेम सोईमोई से हैं प्रभावित