मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. poem on tree plantation in hindi
Written By

हिन्दी कविता : पौधे लगाएं...

हिन्दी कविता : पौधे लगाएं... - poem on tree plantation in hindi
-सरफ़राज़ ख़ान 
 
आओ!
पौधे लगाएं
अपनी धरा को 
सुंदर बनाएं
वातावरण को स्वच्छ बनाएं।
 
आओ
मिलकर पौधे लगाएं
घर-आंगन में
जूही, बेला, गुलाब, चम्पा 
और चमेली लगाएं 
अपने आस-पड़ोस में
पौधे लगाएं
नीम, बरगद और पीपल लगाएं
पलाश, अमलतास और गुलमोहर से
गांव-शहर को ख़ूब सजाएं।
 
आओ
हम सब मिलकर
पौधे लगाएं
अपनी धरा को सुंदर बनाएं...
 
(लेखक स्टार न्यूज एजेंसी से जुड़े हैं)