• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. poem on manipur incident

मणिपुर घटना पर कविता : रहोगे तो तुम वहशी दरिंदे

मणिपुर घटना पर कविता : रहोगे तो तुम वहशी दरिंदे - poem on manipur incident
चाहे तुम चांद पर पहुंच जाओ
या छू लो सूरज 
चाहे कविताएं लिख लो
या स्वयं को विद्वान कह लो
रहोगे तो तुम
वहशी दरिंदे
जो हैवानियत में अपनी मां बहन पत्नी दोस्त
सभी की बोटियां नोंच नोंच कर खा जाएगा
किसी को न छोड़ेगा
 
ये भी पढ़ें
मणिपुर घटना पर कविता : आंख का पानी मर चुका है