सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. Poem On Daughter
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 अप्रैल 2017 (17:33 IST)

हिन्दी कविता : बेटी

हिन्दी कविता : बेटी - Poem On Daughter
देवेंद्र सोनी
बेटी कल भी थीं, 
आज भी हो, आगे भी रहोगी
तुम पिता का नाज।
 
बीता बचपन, आई जवानी
छूटा वह घर, जिस पर था 
तुम्हारा ही राज।
कल भी था, आज भी है
आगे भी रहेगा
तुम्हारा ही यह घर।
 
पर अब, हो गया है एक
नैसर्गिक फर्क
 
मिल गया है तुम्हें 
एक और घर
जहां पिया संग बसाओगी तुम 
अपना मुकम्मल जहां 
पर यह होगा तभी
जब भूलोगी तुम, अपने बाबुल का घर।
 
जानता हूं यह हो न सकेगा तुमसे
पर भूलना ही होगा तुम्हें
बसाने को अपना घर।
 
यही नियम है प्रकृति का
नारी जीवन के लिए।
 
जब छूटता है अपना कोई
तब ही पाती है वह जीवन नया 
तब ही मिलती है पूरी समझ
आती है तभी चैतन्यता
 
होता है जिम्मेदारी का अहसास
बनता है तब एक नया घरौंदा
जहां मिलता है आत्म संतोष
मिलती है नारित्व को पूर्णता
 
और फिर जन्म लेता है 
आने वाला कल, जिसके लिए 
तुम्हारा जन्म हुआ है 
मेरी बेटी।      
ये भी पढ़ें
लोकपाल के मुद्दे पर केन्द्र का रुख कितना जायज?