शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. Poem

गांधी जी पर कविता : अहिंसा का दामन

गांधी जी पर कविता : अहिंसा का दामन - Poem
तुमने थामा था जिस अहिंसा का दामन
मैं चाहता हूं मेरे हाथ भी पहुंचे उस तक
थाम कर जिस सत्य की डंडी को तुमने 
की थी डांडी यात्रा और अन्य कई यात्राएं
 
मैं चाहता हूं, मेरे हाथ भी छूएं सत्य की वो डंडी
तुम्हारे बताए रास्ते पर चलूं
तुम्हारें सिद्धांतों और पद चिन्हों का 
अनुसरण करूं
 
तुम्हें खुद में जीकर बता दूं दुनिया को
फिर इक बार महात्मा गांधी नाम की ताकत,
दूं शांति का परम संदेश, जो तुम्हारे सिद्धांतों में
बह रहा है आज भी
 
पर लाख कोशिश के बावजूद नहीं होता ऐसा,
मेरा अहं इन सब पर फेर देता है पानी
वो नहीं बनने देता तुम्हें मेरा आदर्श
बस तुम्हारा नाम लेकर खोया रहता है
 
कई तरह की औपचारिकताओं में
करता है जयघोष और गांधी बनने के
खोखले दावे
ये भी पढ़ें
हिन्दी सेवी सारस्वत प्रचारक सम्मान दिए गए