रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. आलेख
  4. Hindi Samman
Written By WD

हिन्दी सेवी सारस्वत प्रचारक सम्मान दिए गए

हिन्दी सेवी सारस्वत प्रचारक सम्मान दिए गए - Hindi Samman
मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार केन्द्रीय हिंदी निदेशालय नई दिल्ली के सहयोग से अभ्युदय बहुउद्देशीय संस्था, वर्धा द्वारा हिंदी सेवी सारस्वत प्रचारक सम्मान समारोह धनवटे सभागृह में संपन्न हुआ।



प्रमुख अतिथि द्वय प्रो.आनंद वर्धन शर्मा जी, प्रति कुलपति, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय तथा प्रो.कृष्ण कुमार सिंह अधिष्ठाता साहित्य विद्यापीठ महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्व विद्यालय वर्धा, अतिथि डॉ.अनुपमा गुप्ता साहित्यकार, कवयित्री सेवाग्राम ,वर्धा, विशिष्ट अतिथि डॉ.दिलीप गुप्ता अधिष्ठाता, सर्जरी विभाग सेवाग्राम मेडिकल कॉलेज-वर्धा, श्री सुभाषराव सगणे संस्था सदस्य तथा श्री वैद्यनाथ अय्यर आर्किटेक्ट, समाजसेवी एवं अभ्युदय संस्था अध्यक्ष वर्धा के हाथों हिन्दी तथा सामाजिक कार्यों को समर्पित हस्ताक्षरों को सम्मानित किया गया।
 
नागपुर से श्री मिथिलेश अवस्थी, श्री ओमप्रकाश शिव, डॉ.कुसुम पटोरिया, श्री नरेन्द्र परिहार, श्री रवीन्द्र देवघरे, श्रीमती रीमा चड्ढा, श्री संतोष बादल, श्री के.आर बजाज और श्रीमती नीतासिंग बैस को यह सम्मान प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का सुंदर संचालन डॉ.गीता सिंह एवं श्री अविनाश बागड़े जी ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में हिंदी प्रेमी और हिंदी सेवी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें
नार्वे में गणतंत्र दिवस धूम से मनाया गया