मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. Poem
Written By WD

कविता : कभी बारिश के वास्ते

कविता : कभी बारिश के वास्ते - Poem
राजकुमार कुम्भज
कभी बारिश के वास्ते
कभी बारिश के रास्ते हाहाकार
 
और कभी बारिश में हठात् 
महंगा हुआ जाता है विरोध
 
विरोध में जाता है जो भी
जाता है छुपते-छुपाते ही
छुपते-छुपाते ही जाता है
अंधकार को हरने सामान्य-सा सूरज तक
 
एक न एक दिन अकस्मात ही
किंतु गहन-गंभीर चट्टानों के पीछे तक
 
वहां उस एक अंधकार में भी 
बसती है एक दुनिया वह, वह भी
 
जो कभी बारिश के रास्ते हाहाकार
कभी बारिश के वास्ते।