शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. Mata rani par Kavita
Last Updated : रविवार, 10 अप्रैल 2022 (13:14 IST)

महिमा मैया की कितना बखाने

shardiya navaratri
महिमा मैया की कितना बखाने

 
देखो ऊँचे पहाड़न पर माता रानी है विराजे
नवरातन में आई है सोया भाग्य जगाने
महिमा रउआ की हम कितना बखाने
इनकी महिमा है अपरम्पार सारा जग है जाने
कश्मीर में कहलाती वैष्णव मातारानी
बिंध्याचल में ऊँचे पर्वत में बैठी हैं दानी
माता शारदा और अम्बे की नानी सुनाती कहानी
हिमांचल वासी चिंतपूर्णी, ज्वाला मइया है पुकारते
सारी दुनिया में होते हैं इनके जयकारे
ब्रम्हपुत्र की घाटी में कामाख्या माँ बन विराजे 
इमया हम करे तेरी आरती तू दुःखों को टाले 
तेरा वैभव है अपरम्पार शरण में लेले 
और दे दे सहारे।
 
 
(वेबदुनिया पर दिए किसी भी कंटेट के प्रकाशन के लिए लेखक/वेबदुनिया की अनुमति/स्वीकृति आवश्यक है, इसके बिना रचनाओं/लेखों का उपयोग वर्जित है...)
ये भी पढ़ें
मॉर्निंग वॉक से ज्यादा जरूरी है ये 10 कार्य, हर कदम पर मिलेगी सफलता