• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. पलकों की झीनी झालर पर
Written By स्मृति आदित्य

पलकों की झीनी झालर पर

फाल्गुनी

कच्ची यादें
ND
पलकों की झीनी झालर पर
जब-जब अटकता है
तुम्हारी यादों का नन्हा आँसू
तब-तब
मेरे मन की अमराइयों से
आती है
उस कोयल की तड़पती आवाज
जो तुम्हारे साथ के बीते मौसम में
कुहूकती थी
मेरे मीठे कंठ में,
बैठा है आज कोयल का कंठ
और तुम्हारी सुगंधित बातों के
उलझे हुए झुरमुट से वह
झाँक रही बेबस।