• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. महकते गुलाब-रिश्ते पर
Written By स्मृति आदित्य

महकते गुलाब-रिश्ते पर

फाल्गुनी

मेरे
ND
मेरे महकते गुलाब-रिश्ते पर
आज
तुम्हारे शब्दों के काँटे
उग आए हैं,
चंदन, केसर और केवड़े के
बीच रखा
मेरा-तुम्हारा रिश्ता
अचानक
एक तीख‍ी गंध के साथ
उबकाई लेने लगा
और मेरी अनुभूतियों की रातरानी,
शुद्ध मन का पारिजात,
तुमसे जुड़ी खुशियों का चंपा
और तुम्हें देखने को
तरसती आँखों के
लाल गुलमोहर
सब संबंधों की क्यारी से उखड़
बीच रास्ते में आ ‍पड़े हैं,
मेरे-तुम्हारे बीच क्यो
तीखे बबूल आ खड़े हैं।