मैं ही कर डालूँ पूरे, मेरे सपने अधूरे
काव्य-संसार
उस दिन,जब मैं पहली बार स्कूल गया,और उस दिन,जब मैंने सीखा था ककहरा,ढेरों अधूरे-से सपनेआ गिरे थे मेरी झोली में, दादा के सपने, दादी के सपने,माँ के सपने, पिताजी के सपनेये सारे मानो जोह रहे थे बाट मेरे जवान होने कीताकि उनके सपनों को भी मिल जाए कोई मंजिल। आज उनके सपनों को जीता मैं सोचता हूँ कि देख लूँ अपने भी सपनेऔर उन्हें पूरा भी मैं ही कर डालूँडरता हूँ कि मेरे अधूरे सपने...मेरे नन्हे की आँखों में घर न बना लें।