रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. साहित्य
  4. »
  5. काव्य-संसार
Written By WD

चाँद मेरी खिड़की पर दस्तक देता है

रचनाकार: परवीन शाकिर

परवीन शाकिर
NDND
रात भी तन्हाई की पहली दहलीज़ पे है

और मेरी जानिब अपने हाथ बढ़ाती है

सोच रही हूँ

उनको थामूँ

ज़ीना-ज़ीना सन्नाटों के तहख़ानों में उतरूँ

या अपने कमरे में ठहरूँ

चाँद मेरी खिड़की पर दस्तक देता है ।