Short story session
"अवसर बार-बार दस्तक नहीं देते इसलिए अवसर को पकड़ना सीखों"- सतीश राठी
"समय से पहले बेटों के बीच बंटवारे की नींव नहीं रखना चाहता"- देवेंद्र सिंह सिसोदिया
"धर्म करना चाहते हैं तो दुआएं दीजिए"- डॉ. पूजा मिश्र
शाम 4.50 बजे प्रारंभ हुए लघु
कथा सत्र में सूर्यकांत नागर, सतीश राठी, देवेंद्र सिंह सिसौदिया, सीमा व्यास, राम मूरत राही, विजयसिंह चौहान, डॉ. पूजा मिश्र आशना ने रचना पाठ किया डॉ. योगेंद्रनाथ शुक्ल की अध्यक्षता की और संचालन मुकेश तिवारी ने किया।
