गृहलक्ष्मी ने रवीना संग मनाई अपनी 25वीं वर्षगांठ
प्रसिद्ध अभिनेत्री रवीना टंडन के बॉलीवुड में 25 साल पूरा करने और महिलाओं की सुप्रसिद्ध मासिक पत्रिका गृहलक्ष्मी से बतौर स्पेशल एडिटर जुड़ने के उपलक्ष्य में 1 अप्रैल को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका नाम था संपूर्ण गृहलक्ष्मी। इस अवसर पर रवीना टंडन ने गृहलक्ष्मी के अप्रैल अंक का अनावरण किया। उन्होंने महिलाओं, पाठकों और पत्रकारों से अपने और गृहलक्ष्मी के बारे में अनेक राज भी खोले।
इस अवसर पर डायमंड ग्रुप के अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार वर्मा भी उपस्थित थे। उन्होंने नारी की संकल्प शक्ति का अभिनंदन करते हुए गृहलक्ष्मी का मूलमंत्र नारी के आत्मविश्वास बढ़ाने को बताया।
जिस तरह रवीना टंडन ने 70 से अधिक फिल्मों में काम कर 25 साल दर्शकों के दिलों पर राज किया है, उसी तरह गृहलक्ष्मी पत्रिका पिछले 25 साल से करीब 40 लाख महिला पाठकों की लोकप्रिय मासिक पत्रिका बनी हुई है। उन्होंने रवीना टंडन के गृहलक्ष्मी के साथ एडिटर के जुड़ने को पत्रिका का सौभाग्य बताया।
गृहलक्ष्मी के पाठकों के लिए रवीना टंडन का संदेश है कि लड़का और लड़की में भेदभाव न करें। बच्चों की शिक्षा में मां का बहुत बड़ा हाथ होता है। वही बच्चों को हमेशा अच्छी बातें सिखाती है। आज आप जैसा अपने से बड़ों के साथ व्यवहार करेंगे, वैसा ही बच्चे बड़े होकर आपके साथ व्यवहार करेंगे।