• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. joke of the day
Written By

पति का फनी जोक : मेरी पत्नी नाराज हो जाएगी

पति का फनी जोक : मेरी पत्नी नाराज हो जाएगी - joke of the day
एक बार स्कूटर पर जाते वक्त रास्ते में सामने कुत्ता आ गया.. 
 
उसको बचाने के चक्कर में मेरा कंट्रोल चला गया और स्कूटर सड़क की बगल के खड्डे में गिर गया। 
 
थोड़ी मुश्किल के साथ, जैसे-तैसे करके मैं नाले से बाहर निकला,
 
वहां पर एक सुंदर महिला ने अपनी कार खड़ी की और पूछा, "कुछ लगी तो नहीं ?"
 
"नहीं.. नहीं.." मैंने जवाब दिया..
 
उसने कहा, "मेरा घर नज़दीक ही है, चलो कपड़े साफ कर लो औऱ आराम कर लो, आपको ज़्यादा लगी के नहीं वो भी देख लेतें हैं.."
 
मैंने जवाब दिया:- "आपका बहुत-बहुत धन्यवाद लेकिन मेरी पत्नी नाराज हो जाएगी!"
 
"ऐसा टेंशन मत लो, मैं एक डॉक्टर हूं, चलिए... उसने जोर देकर कहा;
 
"मैं देखना चाहती हूं कि क्या आपको फ्रैक्चर तो नहीं हुआ है ?"
 
वो वास्तव में
बहुत सुंदर और अच्छे स्वभाव की थी
 
मैं "ना" नहीं कह पाया...
 
मैंने कहा:- ठीक हैं मैं आ रहा हूं लेकिन मुझे यकीन है कि मेरी पत्नी नाराज हो जाएगी।"
 
हम उसके घर आए और कपड़े, हाथ-पैर साफ करने के बाद उसने मेरी जाँच की कि मुझे कोई बड़ी चोट तो नहीं लगी है ?
 
मैंने ठंडा ज़्यूस पिया, फिर मैंने कहा, "अब मैं पहले से बहुत बेहतर हूं, मेरी पत्नी यक़ीनन गुस्सा हो जायेंगी.. अब मैं जाता हूं"
 
उसने मुस्कराते हुए कहा:- "रुक जाइये अब, आपकी पत्नी को कुछ भी पता नहीं चलेगा, वह तो घर पर बैठी होगी ना ?"
 
मैंने कहा:- नहीं-नहीं.. वो अभी भी गड्ढे में ही पड़ी होगी!
 
Men will be MEN