पेट दर्द जाता ही नहीं? यह रही घरेलू दवा
पेट में दर्द की समस्या यूं तो कई कारणों से हो सकती है, लेकिन अगर आपको पेट में दर्द स्थायी रूप से हो रहा है और आप काफी समय से इससे परेशान हैं, तो एक बार यह उपचार जरूर आजमा लीजिए। कल्याण में बताया गया यह उपचार चमत्कारी साबित हुआ है -
मोठ को पीसकर आटा बना लीजिए। फिर उस आटे की एक मोटी रोटी बनाकर एक तरफ से सेंक लीजिए। रोटी की कच्ची ओर तिल का तेल चुपड़कर पेट पर बांधकर सो जाइए। फिर चार बजे उठकर करीब आधा पाव गो-मूत्र का सेवन कीजिए। तदनंतर आधा सेर गेहूं चक्की में पीस लीजिए। यों 7 दिनों तक करने पर आप ठीक हो जाएंगे।
उपरोक्त उपाय, कल्याण सेहत पत्रिका से अनुभव के तौर पर लिया गया है, जरूरी नहीं है कि यह सभी के लिए सही हो। अत: इसे आजमाने से पहले एक बार चिकित्सकीय परामर्श अवश्य लें।