मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. Side Effects Of Eating Pickles every day in hindi
Written By WD Feature Desk
Last Updated : सोमवार, 5 अगस्त 2024 (13:10 IST)

बारिश में अचार खाने से फायदा होता है या नुकसान? जानें क्या है सही तरीका

जानिए बारिश में कितना सही है अचार खाना, इन बातों का रखें ध्यान

Side Effects Of Eating Pickles
Side Effects Of Eating Pickles
Side Effects Of Eating Pickles : बारिश का मौसम आते ही हमारे घरों में अचार का स्वाद चढ़ जाता है। गरमा गरम पराठे, चावल या दाल के साथ अचार का स्वाद तो लाजवाब होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बारिश के मौसम में अचार खाना सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है? ALSO READ: क्या लूज मोशन में मददगार है केला खाना? जानिए इसके बेहतरीन गुण
 
अचार में छिपे खतरे:
1. बैक्टीरिया का खतरा : बारिश के मौसम में नमी और गर्मी के कारण अचार में बैक्टीरिया तेजी से प्रजनन करते हैं। ये बैक्टीरिया खाने के साथ हमारे शरीर में प्रवेश कर सकते हैं और पेट में संक्रमण पैदा कर सकते हैं। ALSO READ: मानसून में फंगल इंफेक्शन से कैसे पाएं छुटकारा? जानें कुछ बेहतरीन उपाय
 
2. सिरका और नमक की मात्रा : अचार में सिरका और नमक की मात्रा अधिक होती है जो पेट में एसिडिटी और अपच का कारण बन सकती है। बारिश के मौसम में पाचन तंत्र कमजोर होता है, ऐसे में अचार खाना पेट में जलन और दर्द पैदा कर सकता है।
 
3. भारी भोजन : अचार में तेल और मसालों की मात्रा भी अधिक होती है जो भोजन को भारी बनाती है। बारिश के मौसम में भारी भोजन पचाना मुश्किल होता है, जिससे पेट में गैस, अपच और कब्ज जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
 
4. ब्लड प्रेशर बढ़ना : अचार में नमक की अधिकता रक्तचाप को बढ़ा सकती है, जो हृदय रोगों के लिए हानिकारक है।
 
5. किडनी पर दबाव : अचार में नमक की अधिकता किडनी पर अतिरिक्त दबाव डालती है, जिससे किडनी की समस्याएं बढ़ सकती हैं।
Side Effects Of Eating Pickles
क्या करें?
1. अचार का कम से कम सेवन करें : बारिश के मौसम में अचार का सेवन कम से कम करें।
 
2. घर का बना अचार खाएं : बाहर से खरीदे गए अचार में मिलावट की संभावना अधिक होती है। घर पर बना अचार साफ-सफाई और ताजी सामग्री से बना होता है।
 
3. अचार को ठंडी जगह पर रखें : अचार को ठंडी और सूखी जगह पर रखें ताकि बैक्टीरिया का प्रजनन न हो सके।
 
4. अचार को अच्छी तरह से धोकर खाएं : अचार को पानी से अच्छी तरह धोकर खाएं ताकि उसमें मौजूद बैक्टीरिया और नमक की मात्रा कम हो जाए।
 
5. अचार के साथ दही खाएं : दही अचार के नुकसान को कम करने में मदद करता है। दही पेट में एसिडिटी को कम करता है और पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है।
 
बारिश के मौसम में अचार का सेवन करते समय सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। अचार का सेवन कम से कम करें, घर का बना अचार खाएं और अचार को ठंडी जगह पर रखें। अपनी सेहत का ध्यान रखें और स्वस्थ रहें!
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
ये भी पढ़ें
शरीर को रोज कितने Vitamin B12 की जरूरत होती है? जानिए कैसे करें डाइट में शामिल