शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. Remedies for back pain
Written By WD Feature Desk
Last Modified: शुक्रवार, 29 नवंबर 2024 (07:02 IST)

सर्दियां आते ही बढ़ने लगा पीठ का दर्द तो ये 5 उपाय दिलाएंगे तुरंत राहत

Back Pain Before Period
Remedies for back pain: सर्दी के दिनों में अक्सर जोड़ों में दर्द आदि की समस्या होने लगती है और ज्यादातर लोग पीठ में दर्द की शिकायत करते हैं। ऐसे में लोग पीठ में दर्द के लिए बार-बार दवाएं लेने लगते हैं। इस आलेख में जानिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में जिन्हें अपना कर आप पीठ या जोड़ों के दर्द में आराम पा सकते हैं। 
  1. स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करें
ठंड के मौसम में शरीर अकड़ने लगता है, जिससे पीठ दर्द बढ़ सकता है। हल्की स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करने से मांसपेशियों में लचीलापन बना रहता है और दर्द से राहत मिलती है। योगासन जैसे भुजंगासन और बालासन खासतौर पर पीठ के लिए फायदेमंद हैं।

 2. सही पोस्चर बनाए रखें
गलत पोस्चर पीठ दर्द का मुख्य कारण हो सकता है। बैठते समय पीठ सीधी रखें और लंबे समय तक एक ही स्थिति में न बैठें। काम के दौरान सही पोस्चर बनाए रखने के लिए एर्गोनॉमिक कुर्सी का इस्तेमाल करें।

3. गर्म या ठंडी सिकाई करें
गर्म या ठंडी सिकाई करने से दर्द और सूजन में आराम मिलता है।
 
  • गर्म सिकाई: मांसपेशियों को रिलैक्स करने में मदद करती है।
  • ठंडी सिकाई: सूजन को कम करती है।
4. हल्की फिजिकल एक्टिविटी करें
सर्दियों में शारीरिक गतिविधि कम हो जाती है, जिससे मांसपेशियां कमजोर हो सकती हैं। हल्की फिजिकल एक्टिविटी जैसे वॉकिंग या योग करने से मांसपेशियां मजबूत होती हैं और दर्द में आराम मिलता है।

5. सही गद्दा और तकिया चुनें
पीठ दर्द से बचने के लिए सही गद्दा और तकिए का चुनाव बेहद जरूरी है। न तो बहुत सख्त गद्दा होना चाहिए और न ही बहुत नरम। एक अच्छे ऑर्थोपेडिक गद्दे का इस्तेमाल करें और गर्दन के लिए सपोर्टिव तकिया चुनें।
 
सर्दियों में पीठ दर्द एक आम समस्या है, लेकिन इन आसान उपायों को अपनाकर आप दर्द से राहत पा सकते हैं। पेन किलर की आदत न डालें और प्राकृतिक तरीकों से स्वस्थ रहें।

 
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
 
ये भी पढ़ें
Black Friday 2024 : क्या है ब्लैक फ्राइडे और शॉपिंग साइट्स पर मिल रहे डिस्काउंट का एक-दूसरे से कनेक्शन?