• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. Parents On Facebook
Written By WD

फेसबुक पर अधि‍क समय गुजारते हैं माता-पिता

फेसबुक
फेसबुक पर किए गए एक शोध में यह बात सामने आई है। फेसबुक आईक्यू के अनुसार मोबाइल के अत्यधि‍क बढ़ते चलन और इस्तेमाल के चलते, माता-पिता फेसबुक पर अधि‍क समय गुजारते हैं। ऐसे पालकों द्वारा फेसबुक पर बिताए जाने वाले समय का आंकड़ा उन दंपत्त‍ियों की तुलना में 1.3 गुना अधि‍क है जिनके बच्चे नहीं है। 
 
जीवन बच्चों का होना हर चीज बदल देता है। इनमें माता-पिता का अपने मोबाइल के साथ संबंध भी शामिल है। माता-पिता के लिए मोबाइल फोन, उनके सुबह से लेकर रात तक के समय का मैनेजमेंट एवं बच्चों पर नजर रखने का एक प्रमुख जरिया बन चुका है। फेसबुक पर व्यवहार से पता चलता है के ज्यादातर पालकों द्वारा मोबाइल के इस्तेमाल बहुत बढ़ोत्तरी हुई है।  
 
पालकों पर किए गए एक शोध में यह सामने आया कि फसबुक का इस्तेमाल करने वाले ज्यादातीर पालक, उम्र में 25 से 65 के बीच के थे, जो ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, जर्मनी, मेक्सिको, स्पेन, ब्रिटेन और युनाइटेड स्टेट्स के रहवासी थे। इस के अलावा कम उम्र के माता-पिता में 18 से 34 के बीच के पालक अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं 30 प्रतिशत अधिक करते हैं। शोध के मुताबिक 83 प्रतिशत माता-पिता यह मानते हैं कि उन्हें उनके माता पिता के मुकाबले अधिक जानकारी है।
 
मोबाइल की अहमियत समझते हुए, 50 प्रतिशत पालकों ने माना कि उनके मुकाबले उनके बच्चों की राय सामान खरीदते समय अधिक मायने रखती है। वे अपने बच्चों के साथ अधिक फैसले साझा करने लगे हैं। नए जमाने के माता-पिता अपनी जरूरतें इस तरह से तैयार कर रहे हैं कि उन्हें नई चीजों की अधिक जानकारी होती रहे।  उन्हें इस बात का अंदाजा है कि अगर वे अपनी देखभाल सही तरीके से करेंगे तभी वह अपनी रोजाना की जिम्मेदारियां निभा पाएंगे। 
प्रस्तुति : निवेदिता भारती