शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. हेल्थ टिप्स
  4. Keratosis Pilaris
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 दिसंबर 2021 (14:12 IST)

यामी गौतम जूझ रही हैं केराटोसिस पिलारिस बीमारी से जानें क्या होती है

यामी गौतम जूझ रही हैं केराटोसिस पिलारिस बीमारी से जानें क्या होती है - Keratosis Pilaris
अभिनेत्री यामी गौतम अपने कार्य को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कम फिल्में साइन की लेकिन अधिकतर सुपरहिट रहीं। वहीं अभिनेत्रियों की स्किन देखकर सभी के मुंह से wow!!ही निकलता है। लेकिन यामी गौतम भी स्किन से जुड़ी समस्या से जूझ रही हैं जिसके बारे में उन्‍होंने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर स्किन से जुड़ी बीमारी के बारे में बताया। जी हां, यामी गौतम ने अपनी बीमारी जगजाहीर करते हुए बताया कि इन दिनों वह केराटोसिस पिलारिस की बीमारी से जूझ रही है। आइए जानते हैं क्‍या है यह बीमारी...

केराटोसिस पिलारिस (Keratosis Pilaris) क्या है?

यह त्वचा संबंधित बीमारी है। इसमें मरीज की त्वचा खुरदरी हो जाती है, चेहरे पर छोटे-छोटे मुंहासे होना, चेहरे पर बारीक-बारीक दाने हो जाते हैं।

दरअसल, यह तब होते हैं जब केराटिन नाम का प्रोटीन प्रोड्यूस होने के कारण होते हैं। इससे स्किन के छिद्र बंद हो जाते हैं। जब केराटिन की लेयर्स खराब होने लगती है तो चेहरे पर उपरोक्‍त चीजें दिखने लगती है।

एक्सपर्ट के मुताबिक यह गंभीर समस्या नहीं है लेकिन इसे ठीक होने में काफी समय लगता है। सही उपचार लेने से यह ठीक भी हो जाती है। इसके लिए डॉक्टर के बताए अनुसार उपचार लेने और डाइट में बदलाव करने से आराम मिल जाता है।

यामी गौतम ने पोस्‍ट शेयर कर कहा - उन्होंने खुलासा किया कि वे कई सालों से इससे निपट रही हैं और उन्होंने पोस्ट के साथ अपने सभी डर को दूर करने का फैसला किया है। वे आगे लिखती हैं, ‘टीनएज में यह स्किन कंडीशन बनने लगी थी और इसका अभी भी कोई इलाज नहीं है।

मैंने कई सालों तक इसका सामना किया है और आज आखिरकार, मैंने अपने सभी डर और इनसिक्योरिटी को दूर करने का फैसला किया है। मैं अपनी कमियों को पूरे दिल से अपनाने का साहस जुटा पाई हूं।

ये भी पढ़ें
Health Tips : सलमान खान की तरह आप तो नहीं सोते सोफे पर, जानें इसके 4 साइड इफेक्ट