सर्दियों में इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अदरक
अदरक यूं तो सेहत के लिए गुणकारी मानी गई है लेकिन इसका सेवन कुछ लोगों के लिए निषेध माना गया है...
Ginger side effects
प्रेग्नेंसी में अदरक का सेवन ठीक नहीं।
दुबले लोग भी कम ही करें इसका सेवन।
खून से जुड़ी समस्या हो तो अदरक के सेवन से बचें।
पित्त में पथरी हो तब भी अदरक से बचें।
सर्जरी होने से पहले बिलकुल ना खाएं अदरक।
ज़्यादा अदरक खाना आपको दिल से जुड़ी परेशानियां दे सकता है।
अदरक आपके अंदर एसिड को बढ़ा सकती है जिससे सीने में जलन महसूस हो सकती है।
ज़्यादा अदरक खाने से आपको आंखों में ड्राइनेस की समस्या हो सकती है।
अदरक की गर्म तासीर आपको पेट की बीमारी का शिकार बना सकती है।