शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. effects of swallowing medicine without water
Written By

जल्दबाजी में बिना पानी के ही दवा खा लेते हैं? तो जान लीजिए 4 गंभीर नुकसान

जल्दबाजी में बिना पानी के ही दवा खा लेते हैं? तो जान लीजिए 4 गंभीर नुकसान - effects of swallowing medicine without water
वैसे तो दवा खाना किसी को पसंद नहीं होता लेकिन यदि आपको इसकी जरूरत पड़ ही जाए तो कम से कम आप इसे गलत तरीके से नहीं ले तो बेहतर होगा। गलत तरीके से दवा लेना आपको परेशानी में डाल सकता है। कई लोगों की आदत होती है कि वे बिना पानी के ही दवा निगल लेते है और दूसरों को भी अपनी इस आदत के बारे में बड़े शान से बताते हैं।
 
अगर आप भी बिना पानी के ही दवा लेते है या आपके आस-पास अगर कोई ऐसा करता है तो जान लीजिए, इस आदत के नुकसान -
 
1. बिना पानी के दवा निगलने से आपके गले की नली यानी एसोफैगस को नुकसान पहुंचता है। ऐसा करने से दवा निगलते समय कभी-कभी आंख से आंसू भी निकलने लगते हैं।
 
2. अगर आप बड़ी साइज की टेबलेट को बिना पानी के निगलने की कोशिश करते है तो इससे गले की नली में जलन, सीने में दर्द और जलन भी हो सकती है।
 
3. गले की नली बहुत ही नाजुक टिश्यू से बनी होती है, यदि टेबलेट गले की नली में अटक जाए तो इससे गले को काफी नुकसान पहुंचेगा ही साथ ही ये खतरनाक भी हो सकता है। इससे आपके गले में अचानक तेज दर्द हो सकता है और कई बार सांस तक लेने में मुश्किल हो सकती है।
 
4. बिना पानी के दवा निगलने से एसोफैगस में अल्सर होने की संभावना बहुत ज्यादा बन जाती है। एक स्टडी के मुताबिक, वैसे तो किसी भी तरह के ड्रग से एसोफैगस में अल्सर हो सकता है। इतना ही नहीं स्टडी के मुताबिक तो चबाकर खाने वाली विटामिन सी की गोलियों से भी गले को नुकसान पहुंच सकता है।