गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. घरेलू नुस्खे
  4. Malaria fever remedies
Written By WD Feature Desk
Last Updated : बुधवार, 24 अप्रैल 2024 (15:53 IST)

Malaria day 2024 : मलेरिया बुखार से बचने के 10 तरीके

मलेरिया से बचाएंगे ये 10 उपाय

Malaria day 2024 : मलेरिया बुखार से बचने के 10 तरीके - Malaria fever remedies
HIGHLIGHTS
 
• मलेरिया दिवस 25 अप्रैल को।
• मलेरिया फीवर से बचने के उपाय।
• मलेरिया क्यों होता है।
Malaria remedies: प्रतिवर्ष 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने पर होने वाले रोग यानी मलेरिया बुखार होने पर, डॉक्टर के पास जाना, सही समय खून की जांच करवाना तथा तुरंत उपचार शुरू करना आवश्यक होता है, वर्ना आपकी जान को खतरा भी हो सकता है। 
 
'मलेरिया' एक जानलेवा बीमारी है, जो कि मच्छर के काटने से फैलती है। यदि किसी कारणवश डॉक्टर से सलाह लेने में देरी हो रही हो तो आप कई तरह के घरेलू उपचार को आजमाकर इससे अपना बचाव कर सकते हैं।

आइए जानते हैं कुछ खास घरेलू उपचार के टिप्स के बारे में- 
 
1. 3 ग्राम चूने में नींबू निचोड़कर 60 मिली लीटर पानी में मिलाकर, थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पीते रहें। मलेरिया ज्वर की संभावना होने पर यह नुस्खा प्रतिदिन अपनाएं। इसके अलावा गरम पानी में नींबू का रस मिलाकर पीने से भी फायदा होता है।
 
2. एक गिलास पानी में एक चम्मच दालचीनी, एक चम्मच शहद और आधा चम्मच काली मिर्च पावडर मिलाकर अच्छी तरह से उबालें और फिर ठंडा होने पर इसे पिएं। मलेरिया बुखार होने पर यह लाभकारी नुस्खा है। 
 
3. बुखार की संभावना होने पर दस ग्राम तुलसी के पत्तों के रस में आधा चम्मच काली मिर्च का पावडर मिलाकर खाने से काफी लाभ होता है। इसके अलावा एक गिलास पानी में दस-दस ग्राम अदरक और मुनक्का डालकर अच्छी तरह से तब तक उबालकर ठंडा होने पर पीने से भी लाभ होगा ।
 
4. चिरायता को मलेरिया के लिए एक अच्छा इलाज माना जाता है। इसके उपयोग से शरीर का बढ़ा हुआ तापमान कम होने लगता है। एक पाव गरम पानी में पंद्रह ग्राम चिरायता और कुछ लौंग व दालचीनी मिलाकर कम से कम तीन बार लेने से लाभ होता है। 
 
5. मलेरिया रोग होने पर बीमार व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा आराम करने दें। 
 
6. मलेरिया रोगी खाना खाने से पहले अपने हाथों को अच्‍छी तरह से धो लें। हल्का एवं स्वास्थ्यवर्धक भोजन तथा उबला हुआ पानी पिएं। 
 
7. अमरूद को कंडे में भूनकर, गुनगुना खाने से मलेरिया बुखार में काफी लाभ मिलता है। इसके अलावा नीम के पत्तों को कालीमिर्च के साथ पीसकर पानी के साथ लेने से बुखार में आराम मिलता है। 
 
8. मलेरिया होने पर हरसिंगार के पत्ते, अदरक के रस और शक्कर को मिलाकर खाले से बुखार में लाभ होता है। इसके अदरक और किशमिश को पानी के साथ उबालकर पीने से भी फायदा होता है।
 
9. जब बुखार के लक्षण महसूस होने लगें, तो फिटकरी को तवे पर भूनकर, इसे महीन पीसकर आधा चम्मच की मात्रा में पानी के साथ पी लें।  इसे हर दो घंटे में पिएं। बुखार जल्द ही ठीक हो जाएगा।
 
10. धतूरे की कोपल से बनाई गई गोली भी मलेरिया के इलाज में सहासक होती हैं। इसके लिए कोपल और गुड़ को मिलाकर गोली बना लें, और दिन में दो बार सेवन करें। 
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।