नाइट शिफ्ट से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा
हाल ही में एक अध्ययन से यह खुलासा हुआ है कि रात की पाली में काम करने वाली महिलाओं को दिन में काम करने वाली महिलाओं की तुलना में स्तन कैंसर होने का खतरा अधिक रहता है।फ्रांस में मेडिकल रिसर्च के राष्ट्रीय संस्थान द्वारा कराए गए इस अध्ययन में यह खुलासा हुआ है। इस अध्ययन के नतीजों को इसी मामले पर पहले किए गए अध्ययनों के साथ मिलाया जाएगा।गौरतलब है कि महिलाओं में स्तन कैंसर मौत का एक बड़ा कारण है। विकसित देशों में हर साल प्रति लाख महिलाओं में से 100 की मौत स्तन कैंसर के ही कारण होती है। हर साल स्तन कैंसर के लगभग 13 लाख मामले सामने आते हैं, जिनमें से 53 हजार तो फ्रांस के ही होते हैं।
इस अध्ययन में वर्ष 2005 से 2008 के बीच रात्रि पाली में काम करने वाली लगभग 3000 महिलाओं को शामिल किया गया और रात्रि पाली के हर घंटे में उन महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। अध्ययन से पता चला कि कामकाजी महिलाओं में से 11 प्रतिशत ने करियर के किसी न किसी मोड़ पर रात में काम जरूर किया है।जो महिलाएं चार वर्षों से ज्यादा समय तक रात में काम करती हैं उन्हें स्तन कैंसर का खतरा अधिक होता है, क्योंकि उनका शरीर रात और दिन में काम करने के हिसाब से खुद को नियमित नहीं कर पाता।