रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. गुजरात चुनाव
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , शुक्रवार, 21 दिसंबर 2007 (19:44 IST)

'मौत का सौदागर' बना 'राक्षस'

''मौत का सौदागर'' बना ''राक्षस'' -
'मौत ा सौदागर' टिप्पणी को लेकर उठे तूफान से अप्रभावित कांग्रस ने रविवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला तेज करते हुए कहा कि राक्षसों से मुकाबले के वक्त देवों की भाषा का इस्तेमाल नहीं हो सकता।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने कहा यदि आप राक्षसों से मुकाबला कर रहे हों तो आप देवों की भाषा नहीं बोलते। उन्होंने कहा कि यह गुजरात में राजनीति का चरित्र है। यह चरित्र बदला नहीं जा सकता। सच्चाई सामने आ गई है और यह राज्य के लोगों के लिए कार्रवाई करने का सही वक्त है।

गुजरात के नवसारी में एक चुनावी सभा के दौरान पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी द्वारा मोदी के खिलाफ 'मौत का सौदागर' की टिप्पणी किए जाने के बाद इस बारे में कांग्रेस की कलाबाजी की पृष्ठभूमि में चतुर्वेदी का यह बयान सामने आया है।

केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा था कि सोनिया ने मोदी को मौत का सौदागर नहीं कहा जबकि पार्टी प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने जोर दिया कि पार्टी अध्यक्ष ने गुजरात के मुख्यमंत्री का जिक्र किया और पार्टी टिप्पणी को लेकर शर्मिंदा नहीं है।

चतुर्वेदी ने कहा हर पार्टी ऐसी भाषा का इस्तेमाल करती है, उन्हें जवाब देने का हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा था।