मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022
  4. Prime Minister Narendra Modi's mother casts her vote in Raison
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 दिसंबर 2022 (17:13 IST)

Gujarat Election : प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबा ने डाला वोट, व्हीलचेयर पर पहुंचीं मतदान केंद्र

Gujarat Election : प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबा ने डाला वोट, व्हीलचेयर पर पहुंचीं मतदान केंद्र - Prime Minister Narendra Modi's mother casts her vote in Raison
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में गांधीनगर के पास रायसन गांव में सोमवार को वोट डाला।वे व्हीलचेयर पर मतदान केंद्र पहुंचीं और अपना वोट डाला। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपनी मां से उनके घर पर मुलाकात की थी और उनका आशीर्वाद लिया था।

जून में 100 वर्ष की हुईं हीराबा अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ गांधीनगर के रायसन गांव में रहती हैं। पंकज मोदी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वह व्हीलचेयर पर मतदान केंद्र पहुंचीं और वोट डाला। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपनी मां से उनके घर पर मुलाकात की थी और उनका आशीर्वाद लिया था।

प्रधानमंत्री ने भी सोमवार को अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला और कहा कि राज्य के लोग सुनते सभी की हैं, लेकिन जो सच है, उसे स्वीकार करना उनका स्वभाव है। गुजरात विधानसभा की 182 सीट में से 93 पर दूसरे चरण में मतदान हो रहा है। मतगणना 8 दिसंबर को होगी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Gujarat Assembly Election 2022 : गुजरात में दूसरे चरण का मतदान खत्म, 5 बजे तक 58.6 प्रतिशत वोटिंग (Live Updates)