हाईकमान सुनिए! मैं अभी कांग्रेस में हूं, उम्मीद है आगे भी बना रहूं...
नई दिल्ली। गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पाटीदार आंदोलन से उभरे नेता हार्दिक पटेल ने एक बार फिर कहा है कि वे फिलहाल कांग्रेस में ही हैं और उम्मीद है आगे भी बने रहेंगे।
भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच पटेल कांग्रेस के कुछ नेताओं के रुख को लेकर पहले भी नाराजगी जता चुके हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं अभी भी कांग्रेस में हूं। मुझे उम्मीद है कि केंद्रीय नेता कोई रास्ता निकालेंगे ताकि मैं कांग्रेस में बना रहूं। उन्होंने आगे लिखा- कुछ ऐसे भी हैं जो चाहते हैं कि हार्दिक कांग्रेस छोड़ दें। वे मेरा मनोबल तोड़ना चाहते हैं।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को हार्दिक पटेल उस समय सुर्खियों में आ गए थे, जब उनकी व्हाट्सऐप डीपी में वे भगवा डाले हुए नजर आए थे। इस फोटो के सामने आने के बाद तेजी से अटकलों का दौर शुरू हो गया, पटेल नेता भाजपा का दामन थाम सकते हैं। कुछ समय पहले उन्होंने भाजपा नेतृत्व की सराहना भी की थी।
हार्दिक के ट्वीट पर एक यूजर आकाश सिंह सबलगढ़ ने लिखा- प्लीज सर आप पार्टी को मत छोड़ना क्योंकि हम कांग्रेस के साथ जीना चाहते हैं जिसमें महात्मा गांधी जी का वास हो। पहले ही हम बहुत आहत हो चुके हैं। सिंधिया जी के जाने के बाद उम्मीद करते हैं कि आप राहुल गांधी जी के साथ एवं सच्चाई के साथ बने रहेंगे। हमें आपसे बहुत उम्मीद है, जब आप कांग्रेस मैं हो।
इसी तरह बंसल नामक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- समझ नहीं आता कि पार्टी लीडरशिप आंख मूंदकर क्यों रहती है, चाहे राजस्थान हो पंजाब हो या अब गुजरात किस चीज़ का इंतज़ार है… सब बुजुर्गों को बस अपनी गद्दी का लालच है। किसी दूसरे को मौका न मिल जाए। सबसे पहले तो पार्टी का अध्यक्ष बदला जाना चाहिए।