शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. Vijay Rupani attacks Rahul Gandhi
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , रविवार, 26 नवंबर 2017 (12:53 IST)

राहुल गांधी को इस नेता ने क्यों कहा गप्पीदास...

राहुल गांधी को इस नेता ने क्यों कहा गप्पीदास... - Vijay Rupani attacks Rahul Gandhi
अहमदाबाद। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुजरात में धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को गप्पीदास बताया और उन पर भाजपा शासित प्रदेश के बारे में मतगढ़ंत आंकड़े पेश करने के आरोप लगाए।
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और हार्दिक पटेल के बीच गठजोड़ से भाजपा की चुनावी संभावनाओं पर किसी प्रकार के खतरे की बात को नकारते हुए कांग्रेस पर जातिवाद का सहारा लेने और विभिन्न जाति के नेताओं से चुनाव प्रचार कराने का आरोप लगाया है।
 
रूपाणी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस आरक्षण के मुद्दे पर लोगों को धोखा दे रही है, वहीं दूसरी ओर आंदोलन करने वाले लोग चुनाव के लिए टिकट चाह रहे हैं। मुख्यमंत्री ने हार्दिक पटेल का दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को खुला समर्थन कोई चुनावी गठबंधन नहीं हैं बल्कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ है।
 
भाजपा नेता ने कहा कि जो मुझे समझ आया है उस आधार पर मैं यह कह सकता हूं कि इसका भाजपा पर कोई असर नहीं होगा क्योंकि इनका असली चेहरा सामने आ चुका है। उन्होंने आरक्षण की मूल मांग को एक तरफ रख दिया है और आंदोलनकारी कांग्रेस का टिकट पाने के लिए लाइन में लगे हैं।
 
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस इस बारे में कुछ नहीं बोल रही है कि (अगर वह सत्ता में आई तो) वह पाटीदारों को आरक्षण कैसे देगी और वह (हार्दिक पटेल) कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा कर रहे हैं। इससे यह पता चलता है कि ‘सौदेबाजी’ हुई है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि 50 फीसदी की तय सीमा से आगे जा कर आरक्षण देने का कांग्रेस का फार्मूला लोगों को छलने का एक प्रयास है और यह काम भी नहीं करेगा। इससे ही सौदे का पता चलता है।
 
उन्होंने कहा कि चूंकि विपक्ष के पास हमारे खिलाफ कोई मुद्दा नहीं हैं इसलिए वह जातिवाद का सहारा ले रही है। कांग्रेस हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकुर (ओबीसी नेता), जिग्नेश मेवानी( दलित कार्यकर्ता) और आदिवासी नेता छोटू वसावा से अपना चुनाव प्रचार करा रही है। कुल 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए दो चरण में नौ और 14 दिसंबर को चुनाव होने हैं। मतों की गणना 18 दिसंबर को होगी। (भाषा)