• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. Rahul Attacks Modi in Gujrat
Written By
Last Modified: दाहोद , रविवार, 26 नवंबर 2017 (07:59 IST)

राहुल बोले, भाजपा को अब अपने ‘विशेषज्ञ जादूगर’ पर यकीन नहीं

राहुल बोले, भाजपा को अब अपने ‘विशेषज्ञ जादूगर’ पर यकीन नहीं - Rahul Attacks Modi in Gujrat
दाहोद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष हमला करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए जादूगरों का इस्तेमाल कर रही है क्योंकि पार्टी को इस बात का अहसास हो गया है कि उसके अपने ‘विशेषज्ञ जादूगार’ लोगों को लुभाने में अब विफल रहेंगे।
 
भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए जादूगरों का सहयोग लिये जाने की खबरों का हवाला देते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री पिछले 22 वर्ष से ‘जादू’ दिखा रहे हैं।
 
गांधी ने एक रैली में कहा, 'अखबारों में यह खबर आई है कि गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी कई जादूगरों को लेकर आ रही है। इस खबर को पढ़कर मैं दंग रह गया कि इतने जादूगरों की क्या जरूरत है जब पार्टी में एक विशेषज्ञ जादूगर पिछले 22 वर्ष से जादू दिखा रहा है।
 
उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा इस बात को लेकर भयभीत है कि उनके जादूगर (मोदी) विफल हो जाएंगे। इसीलिए वे लोग इतने जादूगरों को चुनाव प्रचार के लिए ला रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बेटा बना मौलवी, डिप्रेशन में दाऊद इब्राहीम...