शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव-2012
  4. »
  5. गोवा
Written By भाषा
Last Modified: पणजी , सोमवार, 27 फ़रवरी 2012 (23:58 IST)

नितिन गडकरी ने किया मनमोहन को 'फेल'

नितिन गडकरी
FILE
संप्रग सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह आर्थिक मोर्चे पर अपने प्रदर्शन के लिए ‘100 में से 25 अंक पाने के भी योग्य नहीं हैं।’

गोवा में तीन मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री मुद्रास्फीति पर काबू पाने में बुरी तरह असफल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे अर्थशास्त्री-प्रधानमंत्री देश की अर्थव्यवस्था के प्रबंधन के लिए 100 में से 25 अंक पाने की भी पात्रता नहीं रखते हैं। (भाषा)