किसने दिया हैप्पी बर्थ डे का गीत?
यह गीत सबसे पहले 'गुड मॉर्निंग टू ऑल' शीर्षक से तैयार हुआ था परंतु बाद में पहले छंद की दूसरी पंक्ति 'हैप्पी बर्थ डे' को इस गीत की शीर्षक पंक्ति बनाया गया। यह गीत 1893 में पैट्टी स्मिथ हिल ने लिखा था और इसका संगीत मिल्ड्रेड जे हिल ने तैयार किया था। इन दोनों ने यह गीत अपने सांग स्टॅरीज फॉर द किंडर गार्डन के एक भाग के लिए तैयार किया था। 1935 तक यह गीत पुराने शीर्षक से ही बजता रहा। गीत का कॉपीराइट आज भी सुरक्षित है।