• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. क्या तुम जानते हो?
  6. होश उड़ा दे चोरी का माल
Written By WD

होश उड़ा दे चोरी का माल

Kids world Strange theft | होश उड़ा दे चोरी का माल
जर्मनी। एक सर्कस की वेन कहीं जा रही थी। मौका ताड़कर एक चोर ने इसे गायब कर दिया। ड्राइवर सीट पर बैठकर चोर महाशय अपनी सफलता पर खूब खुश थे। हो भी क्यों ना, आज बड़ा हाथ जो मारा था। चोर ने रास्ते में ही ड्राइवर सीट से वैन के अंदर देखना चाहा कि क्या चीज हाथ लगी है तो अपने होश खो बैठा।

और तो और घबराहट में गाड़ी एक जगह ठोंक मारी। बात ही कुछ ऐसी थी क्योंकि चोर ने जिस वैन को चुराया था उसमें कोई सामान नहीं बल्कि जिंदा शेर बैठा था। चोर ने जैसे ही चोरी का यह माल देखा तो होश उड़ गए।

पुलिस ने वैन को उसके सामान सहित सर्कस पहुँचा दिया। सर्कस का मालिक खुश है कि 12 घंटे के बाद भी उनका सीजर (शेर) लौट आया।