रुपयों के बारे में मजेदार जानकारी
रुपयों के संबंध में महत्वपूर्ण बातें....
आज दुनिया का हर आदमी रुपयों के पीछे भाग रहा है। उसका उद्देश्य केवल रुपया कमाना है। चाहे वो सही रास्ते हो या गलत रास्ते से कमाया गया हो, लेकिन क्या यह धन (रुपया) सचमुच आपके काम आता है, देखते है कुछ मजेदार जानकारी रुपयों के बारे में....* रुपयों से मकान मिल सकता है- घर नहीं। * रुपयों से घड़ी मिल सकती है- समय नहीं। * रुपयों से दोस्त मिल सकता है- दोस्ती नहीं। * रुपयों से लड़का मिल सकता है- पुत्र नहीं। * रुपयों से चश्मा मिल सकता है- आंख नहीं। * रुपयों से नौकर मिल सकता है- सेवक नहीं। * रुपयों से बंदूक मिल सकती है- हिम्मत नहीं।* रुपयों से शिक्षक मिल सकता है- अकल नहीं। * रुपयों से सेवा मिल सकती है- सेवाभाव नहीं। * रुपयों से आराम मिल सकता है- शांति नहीं।